कोरोना संक्रमण वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने हेतु मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रातः 11 बजे मोतीनगर चैराहा पर
सागर-
कलेक्टर, निगमायुक्त सहित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकांे ने सायरन बजते ही मास्क लगाने का दिया संदेश
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण के खतरे से आम नागरिकों को जागरूक करते हुये सावधानी बरतने हेतु शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ किये गये ‘‘ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ’’ अभियान के अंतर्गत प्रातः 11 बजे मोतीनगर चैराहा पर कलेक्टर श्री दीपकसिंह, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, सी.एस.पी.श्री प्रजापति, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के अलावा अन्य अधिकारियों एवं नागरिकों ने प्रातः 11 बजे जैसे ही सायरन बजना प्रारंभ हुआ वैसे ही सभी ने 2 मिनिट तक अपने स्थान पर खड़े रहकर आम नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूकता करते हुये आवश्यक रूप से मास्क लगाने का संदेश दिया। क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाना बेहद जरूरी और कारगर है इसी दौरान बिना मास्क के आने जाने वाले नागरिकों को कलेक्टर द्वारा मास्क वितरित किये गये।
इस दौरान नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा तिली क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई और हिदायत दी गई कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाना ही कारगर है यह सबको समझना है और कोरोना के प्रति सावधानी बरतने हुये मास्क लगाये, आपस में निश्चित दूरी बनाये रखें , हाथों को अच्छी तरह से बार-बार धोते रहे और भीड़ भाड वाली जगह पर जाने से बचे इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के पास दो चाय की दुकानों पर बिना मास्क के ग्राहक खड़े पाये जाने पर और दुकान के सामने ग्राहकों के सामने आवश्यक दूरी बनाये रखने हेतु गोले आदि न बनाये जाने पर उसकी दुकान की सामग्री जप्त की गई।