जन अभियान परिषद की भागीदारी के साथ मनरेगा एवं अन्य योजना अंतर्गत अधिक से अधिक जल संरचनाएं निर्मित हो
सागर-
जन अभियान परिषद की भागीदारी के साथ मनरेगा एवं अन्य योजना अंतर्गत अधिक से अधिक जल संरचनाएं निर्मित हो इस संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं विकासखंड प्रबंधक जन अभियान परिषद की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भी उपस्थित रहे।
जनअभियान परिषद के माध्यम से अधिक अधिक प्रस्ताव तैयार कर भेजने एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं विकास खंड प्रबंधक समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।