मास्क न लागने और सोशल डिस्टेंस के गोले न बनाने पर 4 दुकानें सील
सागर-
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह के निर्देष पर निगम और पुलिस प्रषासन के अमले द्वारा मास्क का उपयोग ने करने और दुकानों पर सोषल डिस्टेंस के लिए गोले न बनाने पर शहर की 4 दुकानों को सील किया गया। साथ ही अग्रिम कार्यवाही हेतु पंचनामा बनाया गया। जिसमें 2 बस स्टेण्ड स्थित चाय और नास्ते, कालीचरण चौराहे पर 1 चाय नास्ता की दुकान, कटरा नया बाजार क्षेत्र में एक खाद्यान सामग्री की दुकान को सील किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, सागर एसडीएम श्री पवन बारिया, नायब तहसीलदार श्री अजेन्द्रनाथ प्रजापति सहित पुलिस बल मौजूद था।