नगर निगम आयुक्त ने कोविड-19 वैक्सीन सेंटर स्थल का निरीक्षण किया
सागर-
पुरानी डफरिन कार्यालय में बनाये गये कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य की व्यवस्थाओं को देखा और कार्य में लगे संबंधित स्टाफ से चर्चा कर इस कार्य में तेजी लाने हेतु एक और कम्प्यूटर की व्यवस्था करने टीकाकरण हेतु आने वाले नागरिकों को बैठने हेतु बाहर टेंट लगाने और कुर्सियाॅ डालने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होेंने टीकाकरण कराने आये नागरिकों से चर्चा की और उन्हें भले ही टीका लग जाये परंतु उसके बाबजूद भी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और आने हाथों को ठीक प्रकार से धोते रहने की सलाह दी साथ ही कहा कि आपके परिवार और आस पडोस के लोगों को भी टीकाकरण हेतु कहें ताकि अधिक से अधिक लोगों बैक्सीन लग सकें।
टीकाकरण कराने हेतु एकता कालोनी से श्रीमति क्रांतिबाई टीकाकरण हेतु अपना पंजीयन कराकर आम लोगों से भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आवश्यक रूप से मास्क लगाने का अनुरोध किया क्योंकि सावधानी और सर्तकता ही इस वायरस से बचाव हेतु जरूरी है इसलिये आपस में निश्चित दूरी बनाये रखना और हाथों को बार-बार धोते रहना भी आवश्यक है।