नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा विशेष निधि से स्वीकृत ₹1 करोड़ की राशि से अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी
सागर/न.नि/दिनांक 24.03.2021/ संजय ड्राइव के आगे छोटी झील के किनारे अमृत योजनान्तर्गत बनाये गये अमृत पार्क में नगरीय विकास एवं आवास विभाग भूपेन्द्रसिंह द्वारा विशेष निधि से स्वीकृत 1 करोड़ की राशि से पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
छोटी झील किनारे बनाये गये इस पार्क का देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया था। जिसका उद्देेश्य आने वाली पीढ़ी मान.अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्त्वि से परिचत हो इसी दृष्टि से 20 फरवरी 2021 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग भूपेन्द्रसिंह जी द्वारा जब इस पार्क का लोकार्पण किया गया उस समय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह से निवेदन किया गया था कि पार्क का नामकरण स्व . अटल बिहारी जी के नाम पर किया गया है इसलिये पार्क में मान.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने मांग की थी जिसके संबंध में मंत्री द्वारा मांग का समर्थन करते हुये शीघ्र ही पार्क में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया था जिसके अंतर्गत पार्क में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा विशेष निधि से स्वीकृत ₹1 करोड़ की राशि से पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी ।