स्वावलंबन की ओर बढ़ी जिले की 16 युवतियां

0
41

 

खुषियों की दास्तां

स्वावलंबन की ओर बढ़ी जिले की 16 युवतियां,डॉ. गढ़पाले ने शुभकामनाओं के साथ किया विदा

सागर-

सागर जिले के मालथौन, शाहगढ़, खुरई, केसली समेत अन्य विकासखण्डों की 17 युवतियों ने आज आत्म निर्भर मध्य प्रदेश सपने को साकार किया। इनमें सागर विकासखण्ड की 6, मालथौन की 5, केसली 1, जैसीनगर 2, शाहगढ़ 2, बण्डा 1। आजीविका मिशन के द्वारा संचालित डीडीयू-जीकेवॉय कौशल विकास कार्यक्रम में इन युवतियों को वेयर हाउस पैकर ट्रेड में छः माहों का प्रशिक्षण क्वेस कॉप संस्था के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत इन सभी युवतियों को मदरसन सूमी सिस्टम गांधीधाम गुजरात में प्लेसमेंट मिला है।

डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इन युवतियों के अपने कार्य स्थल पर रवाना होने के पहले इन सभी चर्चा की और उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामना दी। डॉ. गढ़पाले ने कहा कि अब आप सभी अपने काम के साथ साथ पढ़ाई भी जारी रखें और प्रतियोगी परीक्षाओें की तैयारी भी करती रहें।

इन युवतियों को इस प्लेसमेंट में 16874 रूपये बैसिक 12 प्रतिशत प्रॉवीडेंट फण्ड के 1012 रूप्ये जो इनके पीएफ खाते में जमा होंगे कंपनी के द्वारा दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त कैंटीन में 10.60 पैसे की दर पर भोजन और आवास की सुविधा कंपनी की ओर से कार्य पर जाने के लिए कंपनी की गाड़ी इन्हें हॉस्टल से इनके कार्यक्षेत्र तक लाने-ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी।

राखी बेडिया (परिवर्तित नाम) ने बताया कि मेरा समाज सर्व विदित है कि इस कार्य के लिए जाना जाता है परन्तु हम उस रास्ते नहीं चलना चाहते। हमें खुशी है कि डीडीयू-जीकेवॉय के अंतर्गत इस प्रशिक्षण से हम समाज मे सम्मान जनक जीवन जी सकेंगे। उर्मिला चढ़ार ग्राम कोलुआ विकासखण्ड मालथौन अपने जीवन में स्वयं के प्रयासों से कुछ बनने का सपना लेकर निकलीं हैं। कुमारी रजनी लोधी और संध्या लोधी ग्रामीण जीवन से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाना चाहतीं हैं। उनका सपना है कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण करें और शिक्षक के रूप में दूसरे बच्चों का भविष्य संवार सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here