कोरोना संक्रमण वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने हेतु मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के शुभारंभ पर

0
118

कोरोना संक्रमण वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने हेतु मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के शुभारंभ पर

सागर-

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण के खतरे से आम नागरिकों को जागरूक करते हुये सावधानी बरतने हेतु शासन के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ किये गये ‘‘ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ’’ अभियान को सिविल लाईन चैराहा पर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ल, आई.जी.श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपकसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारियों, व्यापारियों, समाजसेवियों द्वारा प्रातः 11 बजे जैसे ही सायरन बजने की शुरूआत हुई वैसे ही सभी लोग 2 मिनिट तक अपने स्थान पर खड़े होकर संदेश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जरूरी है कि हम सब अपने घर से निकलते ही मास्क का उपयोग करें और आपस में एक निश्चित दूरी बनाये रखें।

            इस कार्यक्रम के दौरान संभाग आयुक्त, आई,जी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने आम जनता को कोरोना की रोकथाम हेतु मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना कितना आवश्यक है इसका महत्व समझते हुये मास्क बांटे साथ ही दुकानों में जाकर दुकानदारों को समझाया कि वह अपने सामने ग्राहकों के बीच निश्चित दूरी बनाये रखने हेतु गोले बनाये जो बिना मास्क का ग्राहक आता है तो उसे मास्क दें और दुकान में सेनेटाईजर रखे और हर ग्राहक के हाथ सेनेटाईज कराये। इस दौरान कमिश्नर ,कलेक्टर और निगमायुक्त ने दुकान के सामने स्वयं गोला बनाकर दुकानदारों को दुकानों के सामने आवश्यक रूप से गोला बनाने हेतु प्रेरित किया।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाना जरूरी:- संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ल ने आम जनता से अपील की है कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु चेहरे पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है।

दुकानदार , दुकानों में मास्क और सेनेटाईजर रखें:- कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने आम जनता से मास्क लगाने की अपील करते हुये कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों में आने वाले ग्राहकों के हाथों कों सेनेटाईज करायें और जो बिना मास्क के दुकान में आता है तो उसे मास्क उपलब्ध करायें।

सोशल डिस्टेंिसग हेतु दुकानों के सामने गोले बनाये:- निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने दुकानदारों से अपील की है कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु प्रत्येक दुकानदार दुकान के सामने गोला बनाये ताकि ग्राहकों में सोशल डिस्टेसिंग बनी रहें।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here