महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सागर(नगर)। अन्तर्राष्ट्रीय महिला पखवाडा के अवसर पर कोरोना काल में महिलाओं के अभूतपूर्व सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया, कार्यक्रम नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री मेधाजी दुबे ने किया इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती लता वानखेडे ने उध्बोधन देते हुए कहा कि कोरोना काल मै महिलाओं का योगदान बहुत सराहनीय रहा हैं आगे भी महिलाओं को इस तरह कार्य का परिचय देते रहना होगा साथ ही आत्मनिर्भरता के क्षेत्र मै अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना होगा हमारी बहनों को, कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हम बहिनें एक दूसरे की सहयोगी बनेगी तभी हम समाज को सुदृढ़ बना पायेंगे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि इस तरह के आयोजन हम महिलाओं में आत्मविश्वास बढाकर जागरूकता बढ़ाते है, इस अवसर पर पर भजन मंडली, स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ का सम्मान प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती कविता लारिया, राधा राठौर,आरती सेन आकृति जड़िया, कल्पना पटेल, गीता दक्ष, ममता तिवारी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी ।
गजेंद्र ठाकुर की खबर -9302303212