अभियान मुस्कान के तहत लाजपतपुरा एवं शनिचरी वार्ड में जन्म से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
सागर | विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अभियान मुस्कान के तहत जन्म से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के नवम चरण में दिनांक 14/03/2021 दिन रविवार को संयुक्त रूप से लाजपतपुरा एवं शनिचरी वार्ड में सामूहिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गौर स्मारक बांग्ला स्कूल से किया गया जिसमें लगभग 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा किया गया और आवश्यकतानुसार बच्चों को उचित इलाज हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया शिविर में बच्चों की निशुल्क जांच भी की गई साथ ही उन्हें निशुल्क आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई
विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जागरूक करने के लिए एवं आप लोगों के बच्चों जो आपके संसार हैं आपकी यह संसार सुरक्षित हो स्वस्थ हो इस दृढ़ संकल्प के साथ अभियान मुस्कान के तहत जन्म से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य करने का निर्णय लिया है हम लोग सभी आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं जिसमें हम छोटे आयु वर्ग के बच्चों का इतनी गंभीरता से स्वस्थ परीक्षण नहीं कर पाते हैं अज्ञानता के चलते अपने छोटे बच्चों की बीमारियों की और हमारा ध्यान नहीं जाता है और जब तक ध्यान जाता है वह बीमारी विकराल रूप ले लेती है तो मेरा प्रयास है कि सागर शहर का हर बच्चा स्वस्थ हो निरोगी हो कार्यक्रम का संचालन विकास केसरवानी ने किया एवं आभार प्रशांत जैन ने माना कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रश्मि प्रशांत जैन श्रीमती जीनत जावेद खान श्री मनीष चौबे श्री राकेश लारिया श्री एजाज खान अभिषेक रजक अमित लारिया संजय अहिरवार विशाल अहिरवार राहुल पड़ेले राहुल रजक सोनू सूर्यवंशी सतीश प्रजापति एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा चिकित्सकों में डॉक्टर अंकित जैन डॉ प्रशांत तिवारी डॉ अनुपम बोहरे डॉ कासिम खान सहित चिकित्सा दल ने अपनी सेवा प्रदान की विधायक कार्यालय द्वारा जारी
ख़ास ख़बरें
- 20 / 07 : सागर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
- 20 / 07 : सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
- 20 / 07 : 22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 20 / 07 : सागर पुलिस ने पकड़े 09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त
- 20 / 07 : केन्द्रीय खाद्य मंत्री, प्रहलाद जोशी से मिले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विभाग की कार्यप्रणाली में बदलाव पर हुई सघन चर्चा
अभियान मुस्कान के तहत जन्म से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
KhabarKaAsar.com
Some Other News