रहस लोकोत्सव में विभिन्न विभाग लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं -कलेक्टर श्री सिंह
सागर। गढ़ाकोटा में 10 मार्च से 14 मार्च तक रहस लोकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रहस लोकोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अलग-अलग स्टाल लगाकर प्रदान की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार को गढ़ाकोटा में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, एसडीएम एवं मेला के नोडल अधिकारी जितेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार से आयोजित होने वाली पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव के उद्घाटन के पूर्व मंगलवार को रहस मेला स्थल पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि समस्त विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रथक-प्रथक स्टाल लगाकर जन समुदाय को उपलब्ध कराकर उनको लाभान्वित करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जावे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, उद्योग विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग , अजीविका मीशन, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग ,मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, खाद्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मेला स्थल पर स्टाल लगाकर दी जाए एवं दो दो घंटे की विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी प्रदान की जाए
दस हजार से अधिक हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
10 मार्च से 14 मार्च के बीच आयोजित रहस लोकोत्सव में 10,000 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा ।
पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव में शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पथ विक्रेता स्ट्रीट वेंडर योजना, बैंक लिंक की योजना नलकूप योजना, खेत तालाब योजना, पशु शेड योजना, पट्टा वितरण योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से 10,000 से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
गजेंद्र ठाकुर की खबर 9302303212