पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर शहर काँग्रेस ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें स्मरण किया

0
45

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर किया उन्हे स्मरण..
सागर( मप्र)। शहर कांग्रेस सेवादल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि देकर उनका पुण्य स्मरण किया ।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने स्व.अर्जुन सिंह जी को याद करते हुये कहा कि देश और प्रदेश के विकास मे इनकी विशेष भूमिका रही, सागर विश्वविधालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में विशेष भूमिका रही।
प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमित दुबे रामजी ने कहा कि दाऊ साहब ने हमेशा आम और गरीब तबके के हितों की चिंता की है और उन्हे उनके अधिकार दिलाने के लिये लडाई लडी है,हम सब उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रयास करेगें यही दाऊ साहब के लिये हम सबकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव,पवन घोषी, सूर्या यादव, रवि जैन ,तरूण सैनी,राहुल ताम्रकार,निशांत साहू,जयदीप यादव, अब्बू घोषी, राकेश गुप्ता,नलिन जैन,नीरज चौधरी आदि जन उपस्थित थे।

ख़बर-गजेन्द्र ठाकुर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here