बुंदेलखंड की गौरव कु सारिका ठाकुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित
सागर(मप्र) । बुंदेलखंड की गौरव एवं सागर जिले की रहली विकासखंड की छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 मार्च को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। मध्यप्रदेश शासन की मेधावी योजना शंकर शाह / रानी दुर्गावती योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा मे मेरिट के प्रथम 03 स्थान पर आने पर राज्य स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन पश्चात जिले से छात्रा कु सारिका ठाकुर का चयन महामहिम राष्ट्रपति भारत शासन द्वारा प्रदान किये जाने हेतु किया है । राष्ट्पति रामनाथ कोविंद मेधावी छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को ₹51000 की राशि से सम्मानित करेंगे।
छात्रा कु सारिका ठाकुर आत्मज नरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी पुलिस लाईन रहली को ग्राम सिंग्रामपुर तह.जबेरा , जिला दमोह मे होने वाले महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में सम्मिलित कराये जाने हेतु छात्रा को जाने – आने की व्यस्था के लिए कर्मचारियो को अधिकृत किया गया । जिसमें श्रीमती रीता मेकलिन, अधीक्षिका अ.जा उत्कृष्ट कन्या छात्रावास रहली जिला सागर, राधेलाल बंसल,अधीक्षक अ.जा सीनियर बालक छात्रावास रहली को दायित्व सौंपा गया है ।
ख़बर- गजेन्द्र ठाकुर -9302303212