महिलाओं की सुरक्षा के लिए सागर पुलिस/प्रशासन की एक और अनूठी पहल निर्भया एप बना,अब एक बटन पर उपलब्ध होगी सुरक्षा
सागर(मप्र)। पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में पुलिस कप्तान की पहल पर व कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी सागर द्वारा एक निर्भया ऐप बनाया गया है जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह द्वारा पूर्व में उनके सागर प्रवास के दौरान किया गया था जिसको अपग्रेड (आधुनिक) करके आज पुनः एप लॉन्च किया गया है उक्त ऐप को कोई भी महिला या व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है दी गई लिंक पर क्लिक करके या गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं एक बार डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन के उपरांत इसमें आप किसी समस्या के समय किस किस को मैसेज भेजना चाहते हैं उनके नंबर ऐड कर सकते हैं ऐप में दिख रहे S.O.S. बटन को जैसे ही आप क्लिक करते हैं उन सभी को आपका लोकेशन एवं परेशानी की जानकारी हो जावेगी जिनका नंबर आपने रजिस्टर कर रखा है, ऐसी स्थिति में पुलिस एवं आपके परिजन आपको तुरंत मदद पहुंचा पाएंगे। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया आप स्वयं एंव अपने बच्चों को भी इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करवाएं एवं आवश्यक नंबर रजिस्टर कर ले जिससे किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों में आप समय रहते सूचना पहुंचा कर सहायता प्राप्त कर सकें नीचे दी गई लिक से भी आप निर्भया सागर एप्प डाउनलोड कर सकते है
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें।
https://docs.google.com/forms/d/1ZvSy8ZkbNKleCN3hg-cQ6MHwaMTEHS_-deQGOZLL_jI/edit
गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212