गजेंद्र ठाकुर- ✍️9302303212
बकाया निगम करों को चुकाने समस्या निराकरण वार्डवार लगाये जा रहे सुविधा शिविर -कमिश्नर
सागर । नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम के बकाया करों की वसूली हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मधुकरशाह वार्ड आदि जगह जगह बरिया बकाया करों की वसूली के लिए शिविर लगाया गया जिसमें वहाॅ के निगम करदाता शिविर में बकाया करों को जमा कर सकें
इस संबंध में निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिये करदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा वार्डो-वार्ड बकाया करों की वसूली के लिए शिवरों का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ नगर निगम कार्यालय परिसर में बनाये गये काउंटरों पर भी करदाता अपने बकाया करों को जमा कर सकते है और करों से संबंधित जो भी जानकारी या समस्या हो तो उसका भी शिविर में निराकरण करा सकते है।