पुलिस ने पकड़े 12 लाख रुपये के चोरी के टायर
सागर। दिनांक 28/02/2021 को वाहन ट्रक क्रमांक MP06GA1178 में चोरी के टायर का संदेह होने पर थाना बांदरी पुलिस ने ट्रक को चेक किया,पुलिस ने बताया कि ट्रक में 40 नग टॉयर मिले उक्त टॉयरों के संबंध मे वाहन चालक छोटू कुशवाह और क्लीनर दिनेश कुशवाहा दोनों निवासी तिवारी मुहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर के पास कोई वैध कागजात नही पाये गए जब दोनों से प्रथक-प्रथक पूंछतांछ की गई जिन्होने उक्त टायर छत्तीसगढ मे जगदलपुर के आगे के पास चोरी करना बताया
आरोपीगण छोटू कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 22 साल एवं क्लीनर दिनेश पिता देवफल कुशवाहा उम्र 29 साल दोनों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से 40 नग टायर कीमती करीब 08 लाख रूपये एवं ट्रक क्रमांक MP06GA1178 को जप्त किया गया, एवं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1)(4),102 जाफौ 379 भादवि का तैयार किया जाकर आरोपियों को न्यायालय खुरई में पेश किया गया है जिसमें न्यायालय के द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है । पुलिस की जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीगण के द्वारा उक्त टायर जगदलपूर से चुराकर लाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर थाना बोधघाट जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ में अ.क्र.54/2021 धारा 457,380 भादवि का कायम है।