संत शिरोमणि सतगुरु गुरु रविदास जी के 644 जन्म जयंती के उपलक्ष पर देश की समृद्धि और शांति के लिए पूजा अर्चना हुई
सागर/ आज जगतगुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 644 वे जन्म जयंती के उपलक्ष पर भगवान गंज मैं पालकी शोभायात्रा का आयोजन समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा एवं गुरु प्रेमी बंधुओं द्वारा किया गया जिसमें गुरु रविदास जी की आरती पूजा अर्चना अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष रीतेश रोहित ने करके देश में समृद्धि और शांति उन्नति के लिए मन्नत मांगी इस अवसर पर गुरु जी के जयकारा लगाते हुए उन्होंने कहा संत महात्मा किसी एक वर्ग के ना होकर सब वर्ग के होते हैं संत रविदास जी ने सब को एकता के सूत्र में पिरोकर सद्भावना का संदेश दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश रोहित, धर्मेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, आनंद अहिरवार, आदित्य चौधरी, नैतिक चौधरी, मनीष नगेले, गजेंद्र रोहित कुलदीप बाल्मीकि, शैलेश बाल्मीकि, सुमित कारोसियां, हिमांशु चौधरी, सनी चौधरी, सोनू चौधरी, राहुल चौधरी, सत्यम चौधरी, अनूप रोहित, एवं समस्त भगवान गंज वार्ड वासी उपस्थित है
हमे भेजे ख़बर-9302303212 वट्सअप पर