गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 20 बिस्तर आईसीयू का लोकार्पण किया गया। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लगभग ₹1 करोड़ 30 लाख की राशि से 20 बिस्तरीय आईसीयू बनकर तैयार हो चुका था परंतु इसमें उपकरणों की कमी थी इसके संबंध में मैंने तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान से चर्चा की और अविलंब आईसीयू के उपकरणों की व्यवस्था की उन्होंने बताया कि वर्तमान में 9 वेंटिलेटर इस आईसीयू में उपलब्ध है इस आईसीयू के लोकार्पण से हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था मैं और भी सुधार होगा।पूर्व में हमे व्यवस्थित आई सी यू के अभाव में निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ता था या फिर महानगरों की तरफ जाना पड़ता था, उन्होंने बताया कि हम बहुत जल्द सागर में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार करने जा रहे हैं हमारे पुराने डफरिन अस्पताल के भवन का जीर्णोद्धार कर स्मार्ट सिटी के द्वारा उसमें एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का हमारी योजना है इसके संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है और हम इस पर कार्य कर रहे हैं इसकी डीपीआर बनाए जाने का कार्य जारी है बहुत जल्द सागर वासियों को एक बड़ी सौगात हम देंगे ,अच्छी चिकित्सा सुविधा जो हमें महानगरों में प्राप्त होती है शासकीय रूप में लोगों को सागर शहर में प्राप्त होगी इसके बाद लोगों को गंभीर बीमारियों और गंभीर मरीजों का इलाज सागर में ही कर पाएंगे वह भी न्यूनतम शुल्क पर।