अटल पार्क के लोकार्पण पर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह, सुंदर बना सबको अच्छा लगा

अटल पार्क का लोकार्पण करते हुये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि- देर से बना पर सुंदर बना जो सबको अच्छा लगा
सागर। देर से बना पर सुंदर बना जो सबको अच्छा लगा, सागर में सुंदर पार्क बने इसकी इच्छा हम जनप्रतिनिधियों की पहले से थी जो अटल पार्क के निर्माण के साथ पूरी हुई  है ।
यह बात नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने नगर निगम द्वारा तिली रोड संजय ड्राइव के बाजू में बनवाये गये अमृत योजनान्तर्गत 3.3 करोड रूपये की लागत से लगभग 9 एकड़ बनवाये गये भव्य एवं संुदर अटल पार्क का लोकार्पण करते हुये कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद राजबहादुरसिंह , सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ल, सागर कलेक्टर दीपकसिंह, नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार,स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह सहित जनप्रनिनिधिगण , पत्रकारगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
आगे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि शहर की तेज गति से विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हे, इसी कडी में पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजंिसह चैहान जी के आगमन पर उनके समक्ष शहर विकास का 5 वर्ष का रोड मेप प्रस्तावित किया गया था इसमें जो काम प्रस्तावित किये गये थे उनपर मान.मुख्यमंत्री जी ने अपनी सैंधादिक रूप से सहमति दी है इसी कल्पना को साकार करने के लिये नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किये जा रहै है, उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चाॅहान जी का अभिनंदन करते हुये कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारत में 100 शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनायी थी जिसमें मुख्यमंत्र द्वार म.प्र.के 7 शहरों मेें से सागर नगर को शामिल करते हुये स्मार्ट सिटी में शामिल कराया। उन्होने नगर में चल रहे तेजी से चल रहे विकास कार्यो के लिये सागर सांसद राजबहादुरसिंह एवं विधायक  शैलेन्द्र जैन को धन्यवाद देते हुये कहा कि जहाॅ जनप्रतिनिधि कार्यो के प्रति सक्रिय रहते है वहाॅ कामों की गति और उसकी गुणवत्ता दोनों ठीक रहती है उन्होने आगे विशवास दिलाया कि विकास कार्यो के लिये पैसो की कमी नही आने दी जायेगी और इस पार्क में परम श्रद्वेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व.मान.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा लगवायी जायेगी।कार्यक्रम में सांसद राजबहादुरसिंह ने कहा कि नगरवासियों के लिये अमृत पार्क का लोकार्पण का दिन सुखद क्षण है जिसे देखने के लिये सागर के प्रबुद्वजन एकत्रित हुये है उन्होने नगरीय प्रशासन मंत्री मान.भूपेन्द्रसिंह जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि जब से उन्होने नगरीय प्रशासन का विभाग संभाला है तब से सागर के विकास कार्यो में गति आयी है और वह समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो रहे है साथ ही उन्होने नागरिकों से भी इन विकास कार्यो में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुये कहा कि यह कार्य सही रहें और जनता को सुविधायें मिलें इसके लिये वह इन कार्यो पर निगरानी भी रखें ताकि कोई इन्हें नुकसान न पहुॅचा सकें।
कार्यक्रम में नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर के इतिहास में आज का दिन बहुत ही महत्वूपर्ण है क्यांेकि अटल पार्क के रूप में सागरवासियों को यह बड़ी सौगात मिली है, लंबे समय से इस पार्क का कार्य चल रहा था बीच बीच में आर्थिक परेशानियां भी आयी लेकिन मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी के नगरीय प्रशासन मंत्री बनने के पश्चात् इस पार्क के कार्य में तेजी आयी और आज यह उन्नत और विशाल पार्क जो लगभग 9 एकड़ की भूमि में फैला है और जिसकी लंबाई लगभग 1.70 किलो मीटर है। पार्क में स्वीमिंग पूल जो सागर शहर में नहीं था, वह उपलब्ध है, साइकिल ट्रेंक, वाकिंग ट्रेक, बच्चों को खेलने के झूल, फिसल पट्टी आदि सबकुद उपलब्ध है, आगामी दिनांे ओपन थियेटर का भी प्रांरभ किया जायेगा जहाॅ नागरिक गार्डन में बैठकर चाय पीते पीते फिल्म देखने का आनंद उठा सकेंग तथा आगामी समय में सागर झील में पानी आने पर वाटर स्पोटिंग भी प्रारंभ की जायेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने अटल पार्क के लोकार्पण को गौरवमयी क्षण बताते हुये कहा कि झील किनारे बने इस पार्क में आम नागरिक अपने मेहमानों को दिखाने ला सकते है, साथ ही पार्क में ओपन थियेटर भी बनाये जाने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुये निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम और स्मार्ट सिटी के द्वारा मिलकर जिन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, वह कार्य मूर्त रूप भी लें ताकि जनता को भी उसका लाभ मिलें ऐसा प्रयास है शहरवासियों की यह इच्छा होती है कि उनके शहर में कोई ऐसा पार्क हो जहाॅ वह अपने परिवार सहित जाकर प्रदूषण रहित माहौल में घूम सकें इसी दिशा में अटल पार्क का निर्माण किया गया है। इस झील किनारे बनाये गये इस पार्क में 1700 मीटर वाकिंग ट्रेक है, साथ ही साइकिलिंग के लिये साईकिल ट्रेक भी उपलब्ध है, स्वीमिंग पूल एवं साइकिलिंग के लिये लोकार्पण पश्चात् आम जनता के लिये प्रारंभ हो जायेगा जिसमें नागरिक निर्धारित शुल्क देकर इसकी सदस्यता ले सकते है तथा बच्चों के लिये किड्स गार्डन भी बनाया गया है, फूड हव के रूप में विकसित करने सागर चैपाटी के रूप में 13 दुकाने बनायी गई जिनमें नागरिगण अलग-अलग व्यजनों का स्वाद ले सकते है।
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व मान.मंत्री एवं अतिथियों द्वारा कन्यापूजन किया गया तत्पश्चात् नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा मान.मंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा सभी आमंत्रित अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके अलावा मान.मंत्री जी एवं अतिथियों ने पैदल चलकर पार्क एवं स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों भजन गाकर एवं लोकनृत्य कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री अरविंद जैन ने किया एवं आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह ने व्यक्त किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top