आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व सहायता समूह की भूमिका महत्वपूर्ण -मंत्री गोविंद राजपूत

गजेंद्र ठाकुर -9302303212

आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व सहायता समूह की भूमिका महत्वपूर्ण -मंत्री श्री राजपूत

सागर । स्व सहायता समूह की महिलाएं अब करेंगी गौशाला का संचालन डेढ़ करोड़ रुपया के चेक स्व सहायता समूह की महिलाओं को किए गए वितरित महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए और स्व सहायता समूह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, उक्त विचार परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में शुक्रवार को स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज कार्यक्रम में व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, भगवान सिंह, राम कुमार यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़वाले ,एसडीएम रमेश पांडे , एम एल प्रजापति , अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थी ।
स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा कि आज पुरूषों के साथ -साथ महिलाएं – माताएं कार्य कर बराबर का साथ दे रही है ,उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को अनेक योजनाओं के माध्यम से काम देकर सशक्त बना रही है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम में स्व सहायता समूह बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बने और संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में 2000 से लेकर 2500 समूह बनाने का हमारा लक्ष्य है। जिसको आपको पूरा करना है, उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए समूह की अहम कड़ी है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि प्रत्येक जिले में बन रही गौशालाओं का संचालन भी हमारी माताएं, बहने स्व सहायता समूह के माध्यम से करेंगी । उन्होंने कहा कि हमारी माताएं,बहने बचे हुए पैसे को बड़े ही संभाल कर रखते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हीं पैसे का सार्थक उपयोग किया जाता है, इसलिए महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि आप सभी माताएं बहने समूह बनाए और पैसा लाना हमारे ऊपर छोड़ दें हम आपको कहीं भी निराश नहीं होने देंगे ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई थी लाड़ली लक्ष्मी योजना से हमारे प्रदेश में कन्याओं का महत्व बढ़ गया है और जब किसी घर में कन्या का जन्म होता है तो उसके खाते में ₹ 1लाख की राशि का चेक जमा हो जाता है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि महिलाओं की बातें सिर्फ महिलाएं समझती और जानती हैं इसलिए मैं आप के मंत्री और हमारे पति के साथ आप लोगों के बीच में उपस्थित होकर आपकी बातों को समझ कर, जानकर उन तक पहुंचा कर आपका काम हर संभव कराने का प्रयास करूंगी।
उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का पूरा क्षेत्र हमारा परिवार है और इस परिवार में कभी भी किसी चीज की कभी बाधा नहीं बनेगी। कार्यक्रम की पूर्व में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कपूर एवं अनूप तिवारी ने किया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top