गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
नगर निगम आयुक्त ने वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा बैठक ली
सागर । कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों जिनमें नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधितों की उपस्थिति में वर्तमान में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुये जिले में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम / नगर पालिकाओं और पंचायत विभाग के फ्रंट लाईन वर्करो को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है जो 19 फरवरी तक चलेगा लेकिन विभागों द्वारा जो सूची भेजी गई है, उनमें कई विभागों के कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर नहीं है या 6-7 नामों के आगे एक ही नम्बर होने से पोर्टल केवल एक ही नाम ले रहा है, इसी प्रकार पंचायत विभाग से जो भेजी गई है उस सूची में कही-कही सचिवों द्वारा सरपंच-पंचो के भी नाम भेज दिये गये है जबकि शासन द्वारा जितने कर्मचारियों / अधिकारियों की सूची भेजी गई थी, उसी हिसाब से वैक्सीन की डोज भेजी गई है तथा जिस कर्मचारी का जिस दिनांक को नम्बर है और वह उस दिनांक को नहीं आ पाता है तो वह अगले दिवस पर टीका लगवा सकता है।
इस संबंध में निगमायुक्त अहिरवार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह नगर पालिका / निगम एवं जनपदों की सूची को एकजाई ना भेजकर ब्लाकवार / नगर पालिका वार भेजे ताकि आसानी से कर्मचारी सूची देख सकें और जिस विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाना है उस विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करे।
वेस्टेज ऑफ वैक्सीन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि वेस्टेज आॅफ वैक्सीन यानि एक डिब्बे में वैक्सीन के 20 डोज होते और उसके खुलने के बाद लगभग वह 4 घंटे तक वह वैक्सीन प्रभावशील रहती है उसके बाद वह वेस्टेज हो जाती है, जिसे उपयोग में नहीं लाया जा सकता है, इसलिये उस दौरान अगर 15 लोगों को वैक्सीन लगायी गई है और 5 लोग शेष रह जाते है तो चार घंटे बाद वैक्सीन के शेष बचे 5 डोज वेस्टेज हो जायेंगे।
इस संबंध में निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि जब तक 20 कर्मचारी वैक्सीन केन्द्र पर टीकाकरण के लिये एकत्रित ना हो जाये तब तक उनका वैक्सीनेशन ना करें और वह कर्मचारी जल्दी करता है तो इसकी सूचना उस कर्मचारी के विभाग प्रमुख को दें जिससे उसपर कार्यवाही की जा सकें साथ ही प्रतिदिन वैक्सीनेशन की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये।