कुटीर ने बदली किस्मत, केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राही से चर्चा, बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर जिले में होंगे एक साथ 5151 गृह-प्रवेश
सागर । जिले की केसली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तूमरी में जमुनिया गांव के हितग्राही नेपाल गौड़ ने अभिनव प्रयोग करते हुए स्वीकृत कुटीर के लिए खुद बनाई ईंटें और बचत करके घर के साथ-साथ दुकान भी बना डाली। अब बसंत पंचमी के मुहूर्त में होने वाले गृह-प्रवेश कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे नेपाल गोड और उनकी माँ से चर्चा करेंगे
नेपाल की कहानी कुछ इस प्रकार है, कि उनके परिवार में लगभग 2.5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि में खेती एवं इनके कच्चे आवास में ही एक झुग्गीनुमा किराना की दुकान से अपना जीवोकोपार्जन करते थे दुकान से इन्हें औसतन 400 से 500 रूपये तक की ब्रिकी पर लगभग दैनिक रूप से 60 से 70 रूपये की आमदनी होती थी। इनके परिवार में इनकी पत्नि एक पुत्र राहुल व 2 पुत्री नेहा एवं प्रीति तथा माताजी (70 वर्ष) निवास करती है। श्री नेपाल को शासन की ओर से कृषि भूमि में डीपीआईपी योजनान्तर्गत कूप निर्माण का लाभ एवं मॉ को बृद्धावस्था पेंशन प्रदाय की गई। तथा प्रधानमंत्री आवास की प्राथमिकता सूची में हितग्राही का नाम वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु प्राप्त लक्ष्य अनुसार क्रम में आने पर इन्हें आवास स्वीकृत किया गया है।
आवास निर्माण के दौरान नेपाल द्वारा अपने खेत में आवास हेतु आवश्यक ईंटों का उत्पादन स्वयं किया गया जिससे ईंट पर व्यय होने वाली राशि की बचत हुई फलस्वरूप नेपाल ने अपने आवास से लगकर छोटी पक्की दुकान का भी निर्माण कार्य कर लिया और आवास में स्वयं व परिवार के सदस्यों के साथ मजदूरी कर 15000 रूपये मजदूरी की राशि भी मिल गई। इस प्रकार नेपाल द्वारा आवास निर्माण में स्वंय मजदूरी कर व स्वंय की ईंटों का उत्पादन कर शासन से प्राप्त होने वाली अनुदान राशि से ही मकान के साथ-साथ दुकान का भी निर्माण किया गया है।
हितग्राही की पत्नि लक्ष्मी को अजीविका मिशन के तहत समूह से जोड़ा गया और अजीविका मिशन के तहत 20,000 रूपये का लोन भी मिल गया है, जिससे अब नेपाल का परिवार ईंट भट्टे का काम कर निर्मित होने वाली ईंट गांव में बनने वाली अन्य कुटीरों को उपलब्ध कराकर अपना अजीविका का नया साधन भी, जुड गया है।
वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत प्रदाय लाभ में उनके द्वारा नवाचार करते हुए की गई बचत से निर्मित दुकान में अब पहले की अपेक्षा प्रतिदिन औसतन 800-900 रूपये की बिक्री हो रही है। जिससे हितग्राही लगभग 100 से 150 रूपये प्रतिदिन आय हो रही है।साथ ही श्री नेपाल गौड के पास उपलब्ध कृषिभूमि सिंचित हो जाने से उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। नेपाल के परिवार को स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन खाद्यान्न पर्ची बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ डीपीआईपी योजनान्तर्गत कूपनिर्माण व प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का भी लाभ प्राप्त है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि मध्ययप्रदेश में बसंत पंचमी के मुहूर्त में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत 12 सितम्बंर को हुए गृह प्रवेश (प्रथम) के बाद निर्मित हुए एक लाख से अधिक आवासों में एक साथ गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया है, सागर जिले में 5151 आवासों में प्रत्येकक ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम स्था नीय रीति-रिबाज व परंपरा के साथ सम्पन्न होंगे, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह-प्रबेश कराया जायेगा।
जिसमें जनपद पंचायत सागर में 450, जैसीनगर में 414, राहतगढ़ में 392, खुरई में 302, बीना में 231, मालथौन में 936, रहली में 285, देवरी में 221, केसली में 1150, बण्डि में 512 एवं शाहगढ़ में 258 आवासों में, इस प्रकार कुल 5151 आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम एक साथ सम्पन्न कराया जा रहा है।