होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

700 सीटर निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य मार्च तक पूरा हो -निगमायुक्त आरपी अहिरवार

700 सीटर निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य मार्च तक पूरा हो -निगमायुक्त सागर। 09.02.2021/ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने इंजीनियरों के साथ ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

700 सीटर निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का कार्य मार्च तक पूरा हो -निगमायुक्त
सागर। 09.02.2021/ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने इंजीनियरों के साथ मोतीनगर तिराहे के नजदीक पर बन रहे 700 सीटर वातानुकूलित विशाल ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को मार्च माह तक शेष निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये है।
निगमायुक्त ने ऑडिटोरियम निर्माण स्थल पर ही निर्माण एंजेसी के इंजीनियर एवं निगम कार्यपालन यंत्री सहित इंजीनियरों की उपस्थिति में शेष निर्माण कार्यो जिनमें हाल सीलिंग साऊंड सिस्टम, स्टेज लाईट, वातानुकूलित, स्टेज फ्लोरिंग साईड रोड और सर्किट, बाल पेटिंग एवं विद्युत व्यवस्था हेतु डी.पी. रखवाना शामिल है की समीक्षा करते हुये कहा कि इन कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराया जाये ताकि काम में तेजी आये और मार्च माह तक इसका काम पूर्ण सकें। इसके अलावा निगम को जिन कार्यो को कराना है उनके तत्काल टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निगम इंजीनियरों को निर्देशित किया है। उन्होंने आॅडीटोरियम के सामने लगे कुछ बड़े पेडो को छोडकर शेष छोटे पेड़ो को जड़ से उखाड़कर राजघाट में खाली पड़ी भूमि में लगाने के भी निर्देश दिये।
सुविधायुक्त ऑडिटोरियम नगर को बड़ी सौगात मोतीनगर तिराहे के पास बन रहे इस 700 सीटर यह काम्पलेक्स पूरी तरह वातानुकूलित होगा जिसमें मनोरंजन कार्यक्रम के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न होगे, आॅडीटोरियम में फायर सेफ्टी सिस्टम के साथ वाहन पार्किग की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है, मेंटेनेंस पर होने वाले व्यय की पूर्ति दुकान बनाकर की जायेगी:- आॅडीटोरियम की रोड की दीवार से लगकर कुछ दुकानें बनाने की भी योजना है इसके अलावा उसमें काफी हाऊस और बुन्देली लोक कलाओं के प्रोत्साहन हेतु बुंदेली हस्तशिल्स वस्तुओं के विक्रय हेतु भी दुकाने खालने की योजना है ताकि इन दुकानों से प्राप्त होने वाली आय से इसका मरम्मत कार्य के अलावा जा सकें ताकि निगम पर इसके मरम्मत का आर्थिक भार ना पडे़।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव संबंधित ठेकेदार की ओर से इंजीनियर पुष्पेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे।

[wps_visitor_counter]