होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिये अभिनव योजना -मंत्री श्री ठाकुर

मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिये अभिनव योजना -मंत्री श्री ठाकुर सागर 07 फरवरी 2021/ मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिये अभिनव योजना -मंत्री श्री ठाकुर


सागर 07 फरवरी 2021/ मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के लिए अभिनव योजना के रूप में कार्य कर रही है। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने मुक्तिधाम पाठशाला के छात्राओं एवं प्रमुख महेश तिवारी का सम्मान करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत मौजूद थे।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुक्तिधाम पाठशाला में श्री महेश तिवारी द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय है और इस पाठशाला के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के बच्चों तक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाठशाला के माध्यम से जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे थे उनको शिक्षा प्राप्त हो रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने निगमायुक्त के प्रयाशों से गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए चलाई जा रही मिशन मुक्तिधाम पाठशाला के बच्चों को पेन, कॉपी, टॉफी, बिस्किट गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया व शिक्षा से जोड़ने के इस अभिनव प्रयास हेतु सभी संचालकों प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी, आनन्द ददरया आदि की सराहना करते हुए बधाई दी।