अवैध शराब विक्रय करने वाले चंद व्यक्तियों पर कार्यवाही, लगता हैं ठेकेदार पर मेहरबानी पूरी हैं !
सागर || पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों की धरपकड की गई हैं। थाना शाहगढ पुलिस ने सुरेन्द्र आदिवासी से 5 ली0 कच्ची महुआ की शराब कीमत 500 रू, थाना बंडा पुलिस ने बमूराखेडा से राजू उर्फ राजेन्द्र पिता वीरेन्द्र सिंह दांगी नि0 बमूरा खेडा से 2 ली0 कच्ची महुआ की शराब कीमत 200 रू एवं मोतीनगर पुलिस ने पंडापुरा से धर्मेन्द्र पिता मुन्ना लाल पटेल 28 साल नि0 बाघराज वार्ड से 18 पाव देशी कीमत 1800रू की अवैध से विक्रय करते पकडा जिस पर संबंधितों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई। सूत्र बताते हैं को अंग्रेजी शराब दुकान में देशी लाल मसाला उपलब्ध की खबर लग रही हैं ऐसे तमाम काम जारी बताये जा रहें हैं जो नियमो के विरिद्ध हैं सागर जिले में आबकारी ठेकेदार कंपनी अपनी स्क्वाड चला चला रहा हैं बिगत दिनों गढ़ाकोटा में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही सामने आई थी पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाही की थी पर उसमे भी चर्चा उठी थी कि ठेकेदार के लड़के पुलिस टीम में थे और फिर करीब 25 महंगी अंग्रेजी शराब की पेटी गायब हो गयी वैसे लगता हैं ठेकेदार कंपनी की स्क्वाड के भरोसे हैं पुलिस, ज्ञात हो कमीशन पर डायरिया (किताब) बना कर गांव गांव अवैध शराब बेची जा रही हैं शहर से लगें तमाम ढाबों पर अवैध शराब आसानी से मिल जाती हैं आबकारी विभाग के आंतरिक सर्किल अधिकारियों को इसकी भनक हैं पर मजाल हैं इनपर कार्यवाही हो सबका फिक्स हैं बताया गया हैं ।