जिला पंचायत सीईओ श्री गढ़पाले ने आयुषमान कार्ड एवं मनरेगा में श्रमिक नियोजन की समीक्षा की
सागर । ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर जो कार्य नहीं कर रहे उनकी जगह स्वसहायता समूह के प्रशिक्षित सदस्यों को देंगे कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड मालथौन एवं सागर में कॉमन सर्विस सेन्टर के व्हीएलई एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक में समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि, ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर ही व्हीएलई कार्य संपादित करें। समस्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, उक्त कार्य में सचिव ग्राम पंचायतध्ग्राम रोजगार सहायक एवं व्ही.एल.ई समन्वय के साथ कार्य करें। पातीखेड़ा के व्ही एल ई को सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि जो व्ही एल ई कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि निष्क्रिय व्हीएलई की जगह ऐसे स्वसहायता समूह जिनके सदस्य कंप्यूटर कार्य मे दक्ष एवं प्रशिक्षित है उनको कार्य सौंपा जाएगा।
मालथौन विकासखंड में श्रमिक नियोजन की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत डाबरी ललुई ना उठाना खटोरा रजा हुआ के ग्राम रोजगार सहायकों की कमलेश्वर नियोजन होने समय सीमा में भुगतान ना होने के कारण वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि 1 सप्ताह में इन ग्राम पंचायतों के कार्य में प्रगति नहीं आती है तो संबंधित रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति हेतु प्रस्ताव प्रेषित करें।