चंद के पेड़ काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा पूछताछ के बाद उनके डेरों से चोरी गयी लकड़ी भी पुलिस ने बरामद की
सागर/सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 27.01.21 को अशोक कुमार पिता सदा प्रसाद मिश्रा उम्र 56 वर्ष निवासी पथरिया जाट ने रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 25-26.1.21 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने उनके पथरिया जाट स्थित खेत से तीन चंदन के पेड़ काट लिए इसकी कीमत करीब ₹50000 है । थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि थाना पर अपराध क्र 15/21 धारा 379 ipc कायम कर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल पारधियों के डेरों पर दविश दी व दो पारदी हिरासत में लिए गए जिनके नाम सकेत पिता ठगा पारधी उम्र 33 साल निवासी ग्राम बूढा जिला कटनी व राज कुमार पिता बजाख लाल पारदी 23 साल निवासी बिरुहली जिला कटनी संदेहियों की निशानदेही से उसके डेरा के पास खंती से चोरी किया गया चंदन कीमती करीब ₹50000 का जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो न्यायालय पेश किया जाएगा ।