बिजली विभाग की बिजली चोरी के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी आज एक बड़े ठेकेदार की निजी गोदाम पर पड़ा छापा
सागर(सिटी)// लगातार बिजली विभाग की टीमें विद्धुत चोरी के मामलें उजागर कर रही हैं विभाग को बिजलेंस टीम ने आज सुबह बिजली विभाग और रेलवे कॉन्ट्रेक्ट की निजी गोदाम जो कि पोद्दार कालोनी में हैं पर छापा मारा और बिजली चोरी का प्रकरण बनाया , अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में 5KW से ज्यादा का लोड डायरेक्ट मिला, बताया गया हैंं क्लास 1 ठेकेदार जो बिजली विभाग के भी काम लेते हैं शैलन्द यादव की गोदाम हैं यह,
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि बिना मीटर के ही डायरेक्ट केबल जोड़कर किया जा रहा था गौदाम में वेल्डिंग और कटर से बड़े स्तर की रिपेयरिंग काम, साथ ही अंदर 4 ऑफिस नुमा रूम डायरेक्ट लाइट से रोशन पाए गए,टीम में अन्य अधिकारी सहायक सुररेंद्र साहू ,सुरक्षा अधिकारी प्रदीप तिवारी मौजूद थे ।