सागर की बेटी सागर का अभिमान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश को जन जन तक पहुँचाने हुआ प्रचार रथ रवाना एसपी अतुल सिंह ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
सागर// बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनवरी के पूरे माह को ‘‘बालिका माह’’ के रूप में मनाये जाने के लिए सागर जिले में ‘‘सागर की बेटी-सागर का अभिमान‘‘ की थीम पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महिला बाल विकास विभाग पुलिस विभाग व अन्य विभागों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत सागर जिले में प्रति 1000 बच्चों पर 850 से कम कम सीएसआर वाले कुल 119 ग्राम,वार्डों में प्रचार रथ द्वारा बेटियों के पक्ष में व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं बीबीबीपी लोगो को चिपकाने के निर्देश संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र.शासन द्वारा दिये गये हैं। जिनके पालन में सागर जिले की समस्त शासकीयध्अशासकीय कार्यालयों व शैक्षणिकध्स्वास्थ्य संस्थाओं एवं समस्त शासकीयध्अशासकीय वाहनों पर, साथ ही समस्त लोकल ट्रांसपार्ट वाहनों (ऑटो, बाईक, टेम्पु, स्कूल बस, टैक्सी आदि) बीबीबीपी लोगो का स्टीकर चिपकाये जाने हैं। उक्त के पालन में आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को कलेक्टर कार्यालय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष कार्यक्रम में सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सिंह राजपूत द्वारा आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत प्रचार रथ एवं महिला सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया गया। साथ ही एसपी अतुलसिंह द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्टीकर को प्रचार रथ एवं महिला सम्मान रथ पर चिपकाये गए। इसके बाद दोनों रथ निर्भया वाहन एवं समस्त पुलिस वाहनों के साथ महिला बाल विकास, एनसीसी, चाईल्ड लाईन, महिला डेस्क एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारीध्कर्मचारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय से बसस्टेंड, पीली कोठी, सिविल लाईन होते हुऐ समस्त शहर की रैली निकाली गई।