ग्रो-फास्ट आर्गेनिक डायमंड प्रा.लि. के गोदाम और मकरोनिया स्थित कार्यालय से लिए खाद्य के नमूने दस्तावेज सही नही पाए गए कराई गई FIR
सागर// मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिला कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आज बरोदिया मालथौन विकासखंड के ग्राम बरोदिया कला स्थित ग्रो फास्ट आर्गेनिक डायमंड प्रा. लि. के गोदाम एवं मकरोनिया स्थित कार्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए अमानक जैविक उत्पादों की सैंपलिंग करते हुए नमूने लिए गए है। सहायक कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत एवं अनिल राय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बरोदिया स्थित उक्त कंपनी जो कि लखनऊ के जैविक कृषि उत्पादों का सीधे किसानों को विक्रय करती है. सूचना पर कृषि विभाग द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर धमेंद्र पांडे द्वारा संचालित उक्त गोदाम के साथ ही ज्योति नगर मकरोनिया स्थित कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई। कंपनी सीधे जैविक उत्पाद कृषकों को बेच रही थी जबकि उसका प्रमाणीकरण भी नहीं है. गोदाम से आठ उत्पादों की सैम्पिलिंग की कार्रवाई की गई जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. विभागीय अमले ने सैंपलिंग की कार्रवाई के बाद गोदाम एवं मकरोनिया स्टेट कार्यालय को सील कर दिया है. साथ ही धमेंद्र पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।