थाना सिविल लाइन पुलिस ग्राम पथरिया जाट में हत्या कर भागे 03 आरोपियों को जबलपुर से पकडकर लाई
सागर/मामला दिनांक 29/9/20 का हैं जब हल्ले कुर्मी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर भागे आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर को जानकारी लगी कि आरोपी जबलपुर में हैं थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम को दिनांक 28/12/20 को जबलपुर रवाना किया गया था जो पुलिस टीम ने जबलपुर में रहकर 03 दिन कडी मेहनत करके थाना के अपराध क्र. 198/20 धारा 302, 307, 458,459,325,34 IPC के आरोपियो ऋषभ पिता राकेश यादव , शैलेश पिता शंकर गोटिया व अनिकेत पिता राजकुमार नेमा सभी निवासी जबलपुर को पकडकर हिरासत में लिया व साथ लेकर सागर आये थाना पर आरोपियो से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने जप्त किये और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन संजय ऋषीश्वर व उनकी टीम उनि. शैलेन्द्र सिंह , आरक्षक वृजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल की आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।