पोषण में दूध एवं दुग्ध उत्पाद की महत्वता को विस्तार से समझाया
सागर 28 दिसंबर 2020/ खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर में उभरते विभिन्न खेल स्पर्धाआंे में सागर शहर का नाम रोशन करने वाले युवक एवं युवतियों को साॅंची दूध एवं दुग्ध उत्पाद की गुणवत्ता एवं उपयोगिता से अवगत कराया गया। जिसमें पोषण एवं आहार विशेषज्ञ डाॅं, अनिता यादव ने पोषण में दूध एवं दुग्ध उत्पाद की महत्वता को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में प्रभारी विपणन, प्रबंधक विपणन एवं टीम उपस्थित रहे, साथ ही श्री प्रदीप अबिद्रा (जिला खेल अधिकारी) एवं कोच श्री मंगल सिंह, श्री प्रेम राय, श्रीमती संगीता भदौरिया, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती एवं श्री नफीस खां के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।