पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन सागर मे सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
पुलिस लाइन सागर मे पुलिस सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम मे उप महानिरीक्षक सागर श्री आर एस डेहरिया, पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह, तथा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर एवं बीना, नगर पुलिस अधीक्षक सागर/मकरोनिया एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधि0 पुलिस, थाना प्रभारी, व थानों एवं पुलिस लाईन एवं विभिन्न शाखाओं से आये पुलिस कर्मी सम्मलित हुये।
सैनिक सम्मेलन मे सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोरोना काल मे सागर पुलिस द्वारा उत्क़ष्ट डि़युटी करने, इस दौरान एवं मार्च माह से अभी तक जिले मे आने वाली विभिन्न कानून व्यवस्था डि़युटी तथा सुरखी विधान सभा मे होने वाले उप चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आम जन से अच्छा व्यवहार करें, अपनी डि़युटी को अच्छी तरह से संपादित करें, विशेषकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सभी आवश्यक उपाय करें। इस दौरान वाहन चैकिंग इत्यादि मे आमजन के साथ व्यवहार अच्छा व संवेदनशील हो। सभी पुलिस अधिकारियों को आसूचना संकलन की महत्ता से अवगत कराते हुये अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति बनाये रखने हेतु आसूचना के महत्व को रेखांकित किया। मिलावटखोरी, राशन की कालाबजारी, चिटफंड कंपनियों, जुआरियों, अवैध शराब विक्रेताओं व माफिया तत्वों इत्यादि की आसूचनायें एकत्र कर कार्यवाहियां कराने वाले अधिकारियों को पुरूष्क़त किया जाने के संबंध मे निर्देश दिये। इस दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखकर सतर्कता रखने के महत्व पर भी जोर दिया। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोरोना काल एवं आगामी कानून व्यवस्था को देखते हुये अपने स्वयं एवं परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये पुलिस विभाग के अनुशासन के उच्च मापदंडो का पालन करते हुये पूर्ण मनोयोग से डि़युटी करें। सभी को किसी भी प्रकार के व्यसन, मद्यपान इत्यादि से दूर रहने की सलाह दी, आमजन से पुलिस का व्यवहार अच्छा हो इस हेतु सभी अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों की सामूहिक/व्यक्तिगत समस्यायें सुनी एवं निराकरण करने हेतु संबंधितों को आदेशित किया गया। सैनिक सम्मेलन के पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन में सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
KhabarKaAsar.com
Some Other News