Monday, January 12, 2026

पुलिस महानिरीक्षक की अध्‍यक्षता मे पुलिस लाईन में सैनिक सम्‍मेलन का हुआ आयोजन

Published on

पुलिस महानिरीक्षक की अध्‍यक्षता मे पुलिस लाईन सागर मे सैनिक सम्‍मेलन का हुआ आयोजन
पुलिस लाइन सागर मे पुलिस सैनिक सम्‍मेलन का आयो‍जन किया गया जिसमे पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम मे उप महानिरीक्षक सागर श्री आर एस डेहरिया, पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह, तथा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर एवं बीना, नगर पुलिस अधीक्षक सागर/मकरोनिया एवं जिले के समस्‍त अनुविभागीय अधि0 पुलिस, थाना प्रभारी, व थानों एवं पुलिस लाईन एवं विभिन्‍न शाखाओं से आये पुलिस कर्मी सम्‍मलित हुये।
सैनिक सम्‍मेलन मे सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोरोना काल मे सागर पुलिस द्वारा उत्‍क़ष्‍ट डि़युटी करने, इस दौरान एवं मार्च माह से अभी तक जिले मे आने वाली विभिन्‍न कानून व्‍यवस्‍था डि़युटी तथा सुरखी विधान सभा मे होने वाले उप चुनाव को निर्विघ्‍न संपन्‍न कराने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आम जन से अच्‍छा व्‍यवहार करें, अपनी डि़युटी को अच्‍छी तरह से संपादित करें, विशेषकर यातायात व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने हेतु सभी आवश्‍यक उपाय करें। इस दौरान वाहन चैकिंग इत्‍यादि मे आमजन के साथ व्‍यवहार अच्‍छा व संवेदनशील हो। सभी पुलिस अधिकारियों को आसूचना संकलन की महत्‍ता से अवगत कराते हुये अपराधों की रोकथाम व कानून व्‍यवस्‍था की बेहतर स्थिति बनाये रखने हेतु आसूचना के महत्‍व को रेखांकित किया। मिलावटखोरी, राशन की कालाबजारी, चिटफंड कंपनियों, जुआरियों, अवैध शराब विक्रेताओं व माफिया तत्‍वों इत्‍यादि की आसूचनायें एकत्र कर कार्यवाहियां कराने वाले अधिकारियों को पुरूष्‍क़त किया जाने के संबंध मे निर्देश दिये। इस दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखकर सतर्कता रखने के महत्‍व पर भी जोर दिया। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोरोना काल एवं आगामी कानून व्‍यवस्‍था को देखते हुये अपने स्‍वयं एवं परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान मे रखते हुये पुलिस विभाग के अनुशासन के उच्‍च मापदंडो का पालन करते हुये पूर्ण मनोयोग से डि़युटी करें। सभी को किसी भी प्रकार के व्‍यसन, मद्यपान इत्‍यादि से दूर रहने की सलाह दी, आमजन से पुलिस का व्‍यवहार अच्‍छा हो इस हेतु सभी अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों की सामूहिक/व्‍यक्तिगत समस्‍यायें सुनी एवं निराकरण करने हेतु संबंधितों को आदेशित किया गया। सैनिक सम्‍मेलन के पश्‍चात पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई।

Latest articles

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

More like this

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!