छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी 9 लाख 67000 की कीमत कि है अवैध शराब
सागर-देवरी कला। महाराजपुर पुलिस ने छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी देसी अवैध शराब से भरी एक पिकअप पकड़ने में सफलता हासिल की है। महाराजपुर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीतर पानी टोल प्लाजा एनएच 26 पर आज बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पिकअप क्रमांक एमपी 20GB 1562 को रोका तो उसमें 180 पेटी प्लेन एवं मसाला देसी अवैध शराब का जखीरा भरा हुआ था। जिसकी कीमत 9 लाख 67000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप जप्त कर ली है एवं उसके साथ संदीप पिता बबलू यादव एवं अजीत पिता बाबूलाल कोरी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है ।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मानस द्विवेदी, सहायक उपनिरक्षक हुकमसिंह ,प्रधान आरक्षक सतीश आर्मो, नित्य प्रकाश, हरिराम, कुलवंत, जितेंद्र आदि आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
राकेश यादव की रिपोर्ट
देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश