नगर निगम आयुक्त ने सी.एम.हेल्पलाईन की लंबित कायतों के संबंध में ली समीक्षा बैठक,100 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों का तत्काल करें निराकरण निगमायुक्त
सागर/न.नि./ नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने सी.एम.हेल्पलाईन की लंबित षिकायतांे की विभाग बार समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि सभी विभागीय प्रमुख अपने अपने विभाग से संबंधित लंबित षिकायतों का तत्काल निराकरण करें अन्यथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सी.एल.हेल्प लाईन षिकायतों की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त ने निर्देष दिये कि जिन आवेदकों द्वारा छोटे-छोटे कार्यो को लेकर सी.एम.हेल्पलाईन में शिकायत की है उनको जोन प्रभारी उपयंत्रियों को अवगत कराये और उपयंत्री ऐसे कार्यो को तत्काल करायें जिससे आवेदक की शिकायत का संतोशप्रद निराकरण हो सकें। इस कार्य को उपयंत्री प्राथमिकता देते हुये स्थल पर जाकर स्वयं निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होने सहायक उपायुक्त श्रीमति साजिदा कुरैषी को निर्देष दिये कि वह प्रतिदिन सी.एम.हेल्पलाईन षिकायतों की मानीटिरिंग करें तथा षिकायतों के निराकरण संबंधी जानकारी से मुझे अवगत करायें। उन्होने बैठक में पेयजल पाईप लाईन बिछाने वाली कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दी कि इस कार्य के संबंध में जो षिकायतें सी.एम.हेल्प लाईन पर की जा रही है उनका वह तत्काल निराकरण करें अन्यथा कंपनी के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देष दिये। बैठक में निगमायुक्त ने 100 से अधिक लंबित षिकायतों तुरंत निराकरण करने के निर्देष संबंधित विभाग प्रभारियांे को दिये।
बैठक में उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैषी, कार्यपालन यंत्री श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री श्री दिनकर षर्मा, रामाधार तिवारी, श्री राजकुमार साहू, श्री महादेव सोनी, श्री राजसिंह राजपूत, संयम चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेषसिंह राजपूत, स्वच्छता निरीक्षक श्री षषांक रावत, कुलदीप बाल्मीकि, देवकुमार चैबे, गंधर्वसिंह ,आषुतोश सोलंकी, अनुरूद्व चांदोदिया के साथ अन्य विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
समीक्षा बैठक में दिये निगम आयुक्त ने निर्देश 100 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें
KhabarKaAsar.com
Some Other News