अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा ऑनलाइन डिजिटल मोड द्वारा समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर पी पी सिंह विभागाध्यक्ष के परिचय उद्बोधन से हुआ इस चरण में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर सादिक हुसैन आबिदी सहाअध्यापक विधि विभाग, शिया पीजी कॉलेज लखनऊ द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमें करीब 100 छात्रों ने भाग लिया। दूसरे चरण में ” मंथन एक परिचर्चा” का आयोजन किया गया जिसमें करीब 40 छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए सत्र की प्रमुख वक्ता नेहा निरंजन, राजनीति विभाग द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। इसी क्रम में सायं 4:00 से 5:00 के बीच ” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें करीब 45 छात्रों ने भाग लिया इसी क्रम में एक ” निबंध प्रतियोगिता ” का भी आयोजन किया गया जिसका विषय मानव अधिकार एवं विधिक जागरूकता था। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपमा पंडित सक्सेना
द्वारा एवं आभार विवेक दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ रुचि रानी सिंह द्वारा किया गया जिसमें कृष्ण कुमार एवं डॉ विकास अग्रवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
गजेंद्र ठाकुर✍️- 9302303212