मसाला व्यापारी प्रताप आहूजा पर हुई FIR एक और गोदाम पर खाद्य विभाग क़ी कार्यवाही

भोपाल/सागर// मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्पष्ठ निर्देशों के बाद प्रदेश सहित सागर जिले में माफियाओं पर शिकंजा कसता दिखाई दे रहा हैं मिलावट खोरो सहिय अन्य मामलों पर कलेक्टर दीपक सिंह ने अपना रुख साफ करते हुए कार्यवाही शुरू कर सी हैं इसी क्रम में प्रताप आहूजा उर्फ प्रताप सेठ जो कि मसलों का व्यापारी हैं के ठिकानों पर दविश दी जा रही है 3 दिन पहले ही प्रताप अहूजा के मकरोनिया थाना अन्तर्ग दुर्गानगर  में एक गोदाम पर कार्यवाही कर उसे सील कर दिया गया था आज थाना सिविल लाइन अन्तर्ग बाग खेजरा गांव में स्थित एक इसकी एक मसाला गोदाम पर सैम्पल लेकर खाद्य विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में छापा मार कर सील कर दी गयी..गौरतलब हैं कि मकरोनिया थाने में खाद्य विभाग ने प्रताप आहूजा पर FIR भी कराई है जो कि धारा  269,270 25/27 खाद्य अधिनियम के तरह दर्ज की गयी है, जो पुलिसिया जांच में है अभी…

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top