समाज को कुछ देकर आत्मसन्तुष्टि मिलती है निगम आयुक्त
सागर सिटी-/ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे ‘‘निशुल्क सिलाई, कढ़ाई तथा ब्युटीपार्लर प्रशिक्षण प्रोग्राम’ आज मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त आर. पी. अहिरवार ने आनन्दित होते हुए कहा कि समाज उत्थान के लिए जो भी कार्य करते हैं वह निरन्तर आगे बढ़ते हैं आज के दौर में आवष्यकता है कौशल विकास का ध्येय बनाकर निरन्तर गुणबत्ता के साथ क्रियाशीलता होनी चाहिए, कम संसाधनों कब वाबजूद प्रयास कार्य करते रहना चाहिए।निगम आयुक्त ने प्रशिक्षण शिविर में लाभ ले रही महिलाओं बालिकाओं के लिए शासकीय सहायता हेतु मार्गदर्शन करते हुए निगम में कार्यरत अधिकारी सचिन मसी को आवेदन हेतु निर्देशित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी ने कहा – इस वैष्विक आपदा में जहाॅं हमें आर्थिक परेशानियों से दोचार होना पड़ रहा हैं वहीं यह चुनौती, हमें स्वीकार करके अवसर को उपयोगिता में बदलना होगा, महिलाओं का सहयोग समाज को दिशा देने वाला होता हैं बस समाज सेवा का जज्बा रखना होगा। प्रबन्ध निदेशक डाॅ. अनिल तिवारी ने स्वागत भाषण के साथ आत्मनिर्भर सागर योजना के आगामी यथा नलफिटिंग, घरेलु विद्युत उपकरण की देखभाल के प्रषिक्षण की भी जानकारी दी मुख्य आतिथ्य निगम आयुक्त का था,सचिन मसी, एल. बी सेठ, राकेष छाबड़ा तथा कार्यक्रम के सूत्रधार अनिल सेन भी उपस्थित रहे।
आभार ज्ञापन अनिल सेन द्वारा किया गया। कौशल विकास को अपना लक्ष्य बनाकर स्वपोषित बन इस विचारधारा से ओत प्रोत कार्यक्रम में फैशन विभाग की श्रीमति शैलबाला बैरागी, श्रीमति ज्योती गौतम, सुश्री प्रतीक्षा, सुश्री श्वेता विष्वकर्मा एवं सुश्री सुनीता के साथ सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन विश्वविद्यालय की डाॅ. ममता सिंह ने किया।
205 प्रशिकनार्थीयों की उपस्थिति में शान्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
✍️ गजेंद्र ठाकुर -9302303212