नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ की गई बैठक
सागर// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री बी.आर.पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये एवं सफल आयोजन हेतु माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री बी.आर.पाटिल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती विधि सक्सेना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्र्ेट श्री विवेक कुमार पाठक, अपर कलेक्टर श्री ए0के0 जैन, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सिविल सर्जन डॉ. आर.डी. गायकवाड़, खनिज अधिकारी श्री अनित पण्डया, निगम उपायुक्त श्री प्रणयकमल खरे, उप जेल अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, पी0डब्ल्यू0डी0 एस0डी0ओ0 श्री जे0एम0 तिवारी, उपस्थित रहे।
बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय के द्वारा सभी अधिकारीगण से वन टू वन चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की