गाय की रक्षा करना प्रत्येक मानव का धर्म है। जिस घर में गाय का वास होता है, उस घर में देवताओं का निवास होता है, गाय का दूध अमृत के समान है। मगर आज हम लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते है जो विनाश का कारण भी बनता है। जबकि भारत में, गाय को माता के समान माना गया है।
यह बात गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण तथा कुटीर और ग्राम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा गोपाल गौशाला छिरारी, जनपद रहली के लोकापर्ण आशीर्वाद वचन देते हुए कही।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सागर, डॉ इक्ष्छित गढ़पाले ने कहा कि गाय का दूध तो अमृत है ही मगर गाय का गोबर व गौमूत्र से अनेक प्रकार की औषधियां बनाती है जो एक संजीवनी का कार्य करती है। इस मौके पर अतिथियों में श्री संजय दुबे अध्यक्ष जनपद पंचायत रहली, श्री कमलेश तिवारी अध्यक्ष निर्माण समिति तथा सुश्री पूजा जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहली उपस्थित रहे। गोपाल गौशाला का निर्माण होने से गायों के लिए सर्दी, धूप, बारिश में बैठने की उचित व्यवस्था।