सागर/डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर के संस्थापक डॉ सर हरीसिंह गौर के 151वी जन्म जयंती समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ संतोष सोहगौरा ने अवगत कराया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 नवम्बर को 2020 को गौर जयंती का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सागर शहर के कटरा बाजार ,तीन बत्ती स्थित गौर प्रतिमा , गौर अध्ययन केंद्र एवं गौर स्मारक , वि,वि, परिसर स्थित गौर मूर्ति एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम विधिवत रूप से आयोजित किया जावेगा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधीश महोदय द्वारा तीन कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। यह व्यवस्था कटरा, वि,वि, परिसर और प्रशासनिक भवन के साथ ही शोभायात्रा के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग प्राप्त होगा। जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर कोविड 19 महामारी से संबंधित आदेशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जाने वाले मुख्य समारोह इस बार ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं सागर शहर से चली आ रही परंपरानुसार डॉ गौर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा कोविड़ 19 महामारी के कारण सोशल दूरी के नियमों का पालन करते हुए इस बार प्रतीकात्मक रूप से कटरा गौर मूर्ति से निकलेगी दस व्यक्तियों की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त हुई है। उक्त शोभायात्रा 26 नवम्बर 2020 को प्रात: 8:00 बजे गौर प्रतिमा ,तीनबत्ती, कटरा से प्रारंभ होकर ( भीतर बाजार, परकोटा, शनिचरी, बस स्टेंड, एवं गोपालगंज होते हुए) प्रात: 9:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर तक पहुंचेगी।