Wednesday, December 31, 2025

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व्यक्ति की 24 घंटे की जा रही है इस तरह निगरानी

Published on

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व्यक्ति की 24 घंटे की जा रही है निगरानी -कलेक्टर दीपक सिंह

सागार में कोविड-19 समबंधी समीक्षा बैठक संपन्न

जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में कोविड -19 संक्रमण एवं रोकथाम संबंधित समीक्षा की।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 3 सितंबर एवं 8 सितंबर को जारी हुई कोरोना गाइडलाइन अनुसार जिले में बनाये गए कोरोना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की जानकारी ली। चौबीस घंटे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 6 आयुष डॉक्टर एवं 7 ऑपरेटर तीन शिफ्टों में कार्यरत है। यहां एक एम्बुलेंस चौबीस घंटे उपलब्ध रहती है। नागरिकों की सुविधा हेतु यहां हेल्पलाइन नं. 07582-1075 के साथ तीन व्हाट्सअप कालिंग नं. इंटीग्रेट किए गए हैं। यहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक होम आइसोलेट व्यक्ति का दिन में 2 बार चिकित्स्कीय परीक्षण व्हाट्सअप के माध्यम से किया जाता है और गंभीर होने पर तत्काल रेफर किया जाता है। जिन कोरोना मरीजों का फॉलोअप तकनीकी समस्या(जैसे फोन न उठना या बंद जाना) के कारण नहीं हो पाता है, उनके घर तत्काल आर.आर.टी. टीम भेज कर फॉलोअप सुनिश्चित किया जाता है।
कोरोना रोकथाम हेतु जिले में 20 फीवर क्लीनिक संचालित है। प्रत्येक फीवर क्लीनिक में एक-एक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। अब तक कुल 78,645 लोगों ने फीवर क्लीनिक में जाँच कराई, जिनमें से 73,935 लोगों की सेम्पलिंग की गई। इनमे से 1991 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले एवं कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.7 % आया है। जिले में प्रतिदिन लगभग 963 लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के अस्पतालों में में उपलब्ध आक्सीजन बेड की संख्या, एचडीयू बेड, वेंटीलेटर लिक्विड आक्सीजन की मांग एवं उपलब्धता की जानकारी भी ली।
गाइडलाइन अनुसार सभी कोरोना मरीजों के मोबइल नं. पर सार्थक लाइट एप डाऊनलोड कराने की जानकारी ली। जिले में अब तक कुल 10959 लोगों के मोबाइल में सार्थक लाइट एप डाऊनलोड कराया गया है, जिनमें से 388 लोगों ने स्वयं ही सार्थक लाइट एप डाऊनलोड कर अपनी जानकारी दी।
बैठक में एडीएम श्री अखिलेश जैन, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ श्री डॉ. एम एस सागर, बीएमसी डीन श्री डॉ. आर एस वर्मा सहित अन्य डॉक्टर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest articles

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई सागर। सागर...

More like this

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।