सुरखी मेरी कर्मभूमि निरंतर कर्म मेरा धर्म- गोविंद राजपूत

सुरखी मेरी कर्मभूमि निरंतर कर्म मेरा धर्म- गोविंद सिंह राजपूत

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है, निरंतर कर्म, मेरा धर्म है एवं सुरखीवासियों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है, मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सुरखी क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने। क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें सभी को मिल सकें। मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मान.शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों को हित में जो हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका भरपूर लाभ सुरखीवासियों को मिले, इसका मैं भरसक प्रयास करूंगा। मैंने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया है कि कोई समस्या हो तो कार्यालय में आकर
मुझे सीधे बताएं, लोगों के सुख दुःख में मजबूती से खड़ा रहूंगा एवं सुरखी क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। क्षेत्र में कांग्रेस से मेरे साथ आये कार्यकर्ता और भाजपा के कार्यकर्ता दूध में शक्कर की तरह मिल चुके हैं, सभी ने मिल जुलकर भाजपा को
ऐतिहासिक विजयश्री दिलाई है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी मैं लोकसभा चुनाव में पार्टी को क्षेत्र से नहीं जिता पाता था, जब मैंने लोकसभा का चुनाव लड़ा, तभी सुरखी से कांग्रेस को बढ़त मिली। मैं जब इस संबंध में क्षेत्रवासियों से बात करता था, तो वो कहते थे
कि भैया आप तो अच्छे हैं, पर पार्टी गलत है, हम आपको जिता देंगें परंतु लोकसभा में हमें अपने मन से निर्णय करने दो। यही कारण है कि पार्टी बदलने के बाद क्षेत्रवासियों ने दोगुने मतों से चुनाव जिताया।
क्षेत्र के लोगों का जितना अपार स्नेह और आर्शीवाद प्राप्त हुआ है, उससे अब जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, जन-जन से पारीवारिक नाता होने से सभी का ख्याल रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी रहेगी। कुछ लोग जो मुझे वोट देने में संकोच भी कर गये, उनसे भी आग्रह है कि वक्त सुरखी के विकास का है, अतः सारे मतभेद भुलाकर सुरखी के स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम से कदम मिलाकर चलें, उनका भी स्वागत है।
आप सब मीडिया कर्मियों को हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरी बात लोगों तक पहुंचाई। मेरी कोशिश रहेगी कि सागर में एक पत्रकार भवन बने, इस संबंध मैं मान.मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करूंगा। (गोविंद सिंह राजपूत)

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top