त्योहारों के चलते यातायात पुलिस ने जारी की सूचना कटरा सहित इन जगहों पर रहेंगे 3 और 4 चके वाले वाहन प्रतिबंधित
सागर सिटी//दिनांक 12/11/20 को धनतेरस, दिनांक 13/11/20 को नरक चौदस एवं दिनांक 14/11/20 को दीपावली के तीन दिवसीय त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कटरा बाजार, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मण्डी, राधा तिराहा, तीन मढ़िया, भगवान गंज, घंसू मुंशी मस्जिद रोड पर भीड़ भाड होने की संभावना है। इन सभी त्यौहारो पर होने वाली भीड को देखते हुये आमजन को इन त्यौहारो में यातायात व्यवस्था में परेशानी न हो, इस हेतु दिनांक 12/11/20 एवं 13/11/20 को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक एवं दिनांक 14/11/20 को प्रातः 10 वजे से सायं 06 : 00 बजे तक सभी तीन पहिया वाहन (जिसमें आटों चैम्पियन भी शामिल है), चार पहिया वाहन, छ: पहिया वाहन तीन मढ़िया, राधातिराहा,अप्सरा टॉकीज,विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ वनवे से कटरा क्षेत्र की ओर प्रवेश नही कर सकेगें। कटरा वाजार क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
टीआई यातायात रीता सिंह ने कहा कि सभी आमजन से यातायात पुलिस यह अनुरोध करती है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे, यातायात पुलिस यह सूचना जारी करते हुये शहर के समस्त नागरिकों से यह निवेदन करती है कि उपरोक्त मार्गों से अपने तीन पहिया चार पहिया जिसमें आटों, आपे,चैम्पियन, लोडर आपे, कार इत्यादि वाहनों का प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें, यातायात पुलिस आपसे यह भी अनुरोध करती है कि कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन स्थाई रूप से पार्क किये गये है उन्हे हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क कर दे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जावेगा जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी
गजेंद्र ठाकुर-9302303212✍️