गढ़ाकोटा पुलिस ने इन 7 जुआड़ियों को ₹78 हजार के साथ पकड़ा

थाना गढ़ाकोटा पुलिस ने जुआ फड़ पर दी दविश..
पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त के अनुसार सागर जिले में अवैध कार्य में संलग्न बदमाशों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक बीना, विक्रम सिंह, एस.डी.ओ.पी. रहली अनुराग पाण्डे के मार्गदर्शन में गढ़ाकोटा पुलिस द्वारा दिनांक 01/11/20 को रात्रि में ग्राम चनौआ के आगे विक्रम ढाबा के पीछे तरफ खेत में जुआ खेलने की मुखबिर की सूचना पर कि विक्रम ढाबा पीछे बने खेतों में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस थाना गढ़ाकोटा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर तस्दीक करने के लिये रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थल विक्रम ढाबा के पीछे तरफ खेत पर दबिस दिया जो कुछ व्यक्ति मोबाईल के लाईट की रोशनी में फर्श पर बैठकर ताश के पत्तो के द्वारा रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें हमराह स्टाप के 07 जुआड़ियों को पकड़ा। जिनके नाम पता पूँछने पर अपना नाम 01.आकाश पिता जाहर आदिवासी उम्र 21 साल ग्राम नयाखेड़ा, थाना सानौधा, 02.राजेन्द्र पिता शंकरलाल साहू उम्र 30
साल निवासी ग्राम परसोरिया थाना सानौधा । 03. राघवेन्द्र पिता राकेश कुर्मी उम्र 22 साल निवासी
हरदौट थाना सानौधा । 04. दशरथ पिता बल्ले कुर्मी उम्र 45 साल निवासी ग्राम चनौआ थाना गढ़ाकोटा
| 05. रामशंकर पिता जमुना प्रसाद चौबे निवासी ग्राम भैसवाही थाना सानौधा । 06. धनसिंह पिता सूरतसिंह लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम चंदौला थाना गढ़ाकोटा । 07. प्रेमनारायण ऊर्फ मम्मा पिता बाबूलाल पटेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम चनौआ थाना गढ़ाकोटा बताया उनके पास एवं फड से 78900 रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते तथा 3 नग मोबाइल भी जप्त किये गये।
उपरोक्त मामले के खुलासे एवं जुआरियों को पकड़ने के लिये बनाई गयी टीम में प्र.आर. जगदीश सैय्याम आर. अरविंद यादव आर. जगदीश असाटी आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. प्रकाश यादव, आर. सुरेन्द्र, आर. संजय जौनवार, आर. शैलेन्द्र पाण्डेय का योगदान रहा।
अवैध कार्यो के विरुद्ध कार्यवाहीया भविष्य में सतत रुप से जारी रहेगी- अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top