नगर निगम द्वारा विजयादशमी पर्व पर 21 फुट के रावण का दहन किया गया
सागर//नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व पर स्थानीय PTC ग्राउंड पर रावण दहन किया गया इस बर्ष कोरोना के कायदों के बीच तमाम व्यवस्था देखी गयी इस दौरान सागर सांसद ,, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह, नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार गणमान्य की नागरिकों की उपस्थिति थी
इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त द्वारा भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण जी के प्रतीक स्वरूप की पूजा अर्चना की तत्पश्चात् भगवान श्री राम लक्ष्मण के द्वारा तीन कमान से बाण छोड़कर रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर राधे-राधे संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुये शासन की गाईन लाईन का विशेष रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन, सेनेटाईज की व्यवस्था की गई एवं मास्क वितरण भी किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अरविंद जैन ने किया ।
कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
- 18 / 07 : भाजपा नेता की हत्या: घर की दूसरी मंजिल पर धारदार हथियार से वार, शव खून से लथपथ मिला
- 18 / 07 : अवैध वसूली के लिए दबाव ? आबकारी अधिकारी पर शराब दुकानों में मारपीट के गंभीर आरोप
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
कोरोना गाइडलाइन के बीच नगर निगम द्वारा विजयादशमी पर्व पर इस तरह हुआ 21 फुट रावण का दहन
KhabarKaAsar.com
Some Other News