शरीर में कोरोना वायरल के इंफेक्शन की जानकारी सीटी स्कैन मशीन के ज़रिए पता आसानी से लग जाता हैं और कोरोना संक्रमित की सबसे पहले सीटी स्कैन करा कर डॉक्टरों द्वारा संक्रमण की स्थिति जानी जाती हैं, पर तमाम खामियों के बीच मप्र के सागर जिले की बुंदेलखंड मैडिकल कॉलेज में बिगत 4 दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी होने की खबर आ ही हैं जिस कारण कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करते दिखाई दें रहें हैं,
डीन जीएस पटेल का कहना हैं कि मेरे संज्ञान में नही है डॉ.राजेष जैन (अधीक्षक BMC) ही बता पाएंगे जो इस समय भोपाल में हैं
वहीं डॉ राजेष जैन अधीक्षक से जानकारी लेने फोन लगाया गया पर उनका फोन बंद था
बहरहाल बुंदेलखंड मैडिकल कॉलेज (BMC) की तमाम कोरोना काल के दौरान खामियां सामने आती रही हैं और अब तो सीटी स्कैन मशीन ही 4 दिन से खराब पड़ी हैं
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212