सुरखी पुलिस एवं एफएसटी के दवारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैश शराब तस्करी करते हुये व्यक्ति को पकडा
सुरखी(सागर) थाना सुरखी पुलिस ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन में उप चुनाव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 सुरखी के मददेनजर संपूर्ण जिले में अवैध शराब, अवैध शस्त्र जुआ सट्टा, एवं अन्य गंभीर अपराधो में फराराईनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय -बीना सागर विक्रम सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय रहली के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक नवल आर्य की टीम एवं एफएसटी प्रभारी विक्रम सिंह ठाकुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 4.10.2020 वाहन चैकिग स्थान बम्होरी नाका पर वाहन चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति साईराम ढाबा के पास ग्राम बेरखेरी गुरु से सागर तरफ पैदल हाथ में दो प्लास्टिक कुपडे लेकर रहा है जो मौके पर उपस्थित उक्त समस्त टीम के द्वारा जाकर देखा तो सूचना सत्य पाये जाने से साईराम ढाबा के पास ग्राम बेरखेरी गुरु हार फोरलाइन पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के कुप्पो में कच्ची महुआ की शराब विक्रय करते ले जाने पाये जाने पर उससे नाम पूछा गया जिसने अपना नाम भोलेराम रजक पिता बाबूलाल रजक उम्र 38 साल नि चितौरा सागर बताया जिसके विरुदध धारा 34 (1) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 30 लीटर कच्चे महुआ की शराब कीमती 3000 रुपया जप्त की गयी है। उक्त कार्यवाहीयो में उनि नारायण सिंह, प्रआर 954 फूलचंद्र, आर 191 महेन्द, आर 655 राजेश की सक्रिय भूमिका रही।