सागर/सुरखी// पुलिस ने बताया कि उप चुनाव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 सुरखी को देखते हुए संपूर्ण जिले में अवैध शराब, अवैध शस्त्र जुआ सट्टा, एवं अन्य गंभीर अपराधो में फरार ईनामी बदमाशो की धरपकड का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिक्षक अतुल सिंह और अति. पुलिस अधीक्षक -बीना विक्रम सिंह, एसडीओपी रहली के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक नवल आर्य की टीम के द्वारा इसी तारतम्य में आज दिनांक 3.10.2020 उप निरीक्षक शशिकांत गुर्जर को कस्बा भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि सुल्तागंज रायसेन बॉर्डर पर ग्राम चारटोरिया के पास एक आटो क्रमांक एमपी 15 आर 2561 में छुरा लेकर एक युवक संदिग्ध अवस्था में चारटोरिया होते हुये बिलहरा की ओर आ रहा है। जो उनके द्वारा सूचना की तस्दीक पर सूचना सत्य पाये जाने से उक्त व्यक्ति पिता नंदलाल चौरसिया उम 22 साल नि तिली गांव कारसदेव मंदिर के पास थाना गोपालगंज सागर के पास अवैध रुप से चाकू रखा जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये धारा 25 बी आम्स एक्ट के तहत 14.30 बजे गिरफतार किया जाकर उक्त आटो भी जप्त किया गया है। एवं इसी तारतम्य में आज दिनांक 3.10.2020 प्रआर 1288 नंदगोपाल मिश्रा को दौरान कस्बा भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टेण्ड बिलहरा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में देखा गया है। जो उनके द्वारा सूचना की तस्दीक पर सूचना सत्य पाये जाने से उक्त व्यक्ति अखलेश पिता आशाराम विश्वकर्मा उम 19 साल नि ग्राम नवलपुर थाना सुरखी सागर के पास अवैध रुप से चाकू/ कुरा रखा जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये धारा 25 बी आम्स एक्ट के तहत 15.20 बजे गिरफतार किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाशगण के विरुद्ध जिला सागर के अन्य थाना क्षेत्रो में भी अपराध घटित किये जाने से आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाहीयो में प्रआर 954 फूलचंद्र बौद्ध, आर 302 रविकांत मिश्रा, आर 1662 दिनेश चौहान की सक्रिय भूमिका रही।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सुरखी पुलिस की कार्यवाही अवैध हथियारों के साथ आरोपी पकड़े गए

KhabarKaAsar.com
Some Other News