Wednesday, December 31, 2025

कोरोना पर प्रशासनिक S.M.S अभियान 6 हजार के चालान कटे

Published on

प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना से जंग स्वच्छता मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (एस.एम.एस) जन जागरूकता अभियान के तहत् झंडाचैक से कटरा बाजार तक निकाली रैली, रैली के दौरान कचरा फैलाने वाले, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों का 6 हजार 6 सौ रूपये का चालान कर सिंगल यूज पाॅलीथीन को जप्त करने की कार्यवाही की गई
सागर/जिला प्रषासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संयुक्त रूप से कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता , मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग ( एस एम एस) अभियान के तहत् शनिवार को नगर निगम आयुक्त ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह कुषवाहा, नगरदण्डाधिकारी पवन बारिया एवं जिला प्रषासन,पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति में झंडाचैक गोपालगंज से रैली निकालकर लोगों को समझाईस दी गई।
रैली के दौरान झंडाचैक गोपालगंज से बस स्टेण्ड , परकोटा, तीनबत्ती, विजय टाकीज, बाहुवली कालोनी, राधा तिराहा, नमक मंडी तक सभी दुकानदारों एवं नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने , मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग का बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया। रैली में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग करते पाये जाने पर पाॅलीथन जप्ती की कार्यवाही की गई इसके साथ ही कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही कर 6 हजार 6 सौ रूपये की रसीद बनायी गई। रैली के दौरान पूर्व पार्षद नीरज जैन गोलू ने 1 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किये। अभियान के दौरान पूर्व पार्षद नीरज जैन गोलू, एनयूएलएल राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी, प्रभारी सचिन मसीह, स्वच्छता निरीक्षक शहीद उद्दीन कुरेशी, अरविंद सोनी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित

Latest articles

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

More like this

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।