सक्रिय वाहन चोर गिरफ्तार 04 मोटरसाईकिल जप्त
सागर(सिटी)-//थाना कोतवाली में दिनांक 22.07.2020 को फरियादी/ आवेदक अमित दुबे पिता लक्ष्मीनारायण दुबे उम्र 31 साल निवासी वल्लभनगर वार्ड थाना मोतीनगर सागर के द्वारा थाना पर आकर रिर्पोट लेख कराई गई कि दिनॉक 20.07.2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति/ आरोपी के द्वारा गेडाजी कॉम्प्लेक्स गुजराती बाजार से इसकी मोटर साईकिल हीरो एच 0 एफ 0 डीलक्स एम 0 पी 0 15 एम 0 एल 0 7656 कीमती करीबन 5000/-रूपये की चोरी कर ली गई है। रिर्पोट पर अपराध कंमाक 224/2020 धारा 379 ताहिका पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में दिनांक 21.09.2020 को फरियादी/ आवेदक पप्पू उर्फ जमना बालमीकि पिता जगन उम्र 40 साल निवासी नया बाजार सब्जी मंडी थाना कोतवाली सागर के द्वारा थाना पर आकर रिर्पोट लेख कराई गई कि दिनॉक 21.09.2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति/ आरोपी
के द्वारा एस 0 बी 0 आई 0 बैंक के बाहर गुजराती बाजार से इसकी मोटर साईकिल हीरो प्रेशन प्रो एम 0 पी 0 15 एम 0 टी 0 6823 कीमती करीबन 65000/-रूपये की चोरी कर ली गई है। रिर्पोट पर अपराध क्रमाक 269/2020 धारा 379 ताहिका पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के द्वारा नगर मे मोटर साईकिल चोरी की वारदातो के मद्देनजर दिशा-निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में श्रीमान् अति 0 पुलिस अधीक्षक सागर (सिटी) और श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपमा सिंह के नेतृत्व में उनि एच.एन. मिश्रा, उनि दिलीप यादव, सउनि. के.एस. सेंगर, सउनि एल.एम.वर्मा, आरक्षक 336 अश्विन भल्ला, आरक्षक 774 मिथलेश मिश्रा, आरक्षक 543 जानकी मिश्रा, आरक्षक 1120 पवन, आरक्षक 668 संतोष, आरक्षक 271 नीलेश, आरक्षक 559 विष्णु यादव, आरक्षक 1272 दीपक यादव की टीम बनाई गई। जिनके द्वारा अपने विशेष सतत् अथक.प्रयासों से वाहन चोर गिरोह के सक्रिय आरोपी 1, शाकिर मंसूरी पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम भौती थाना मदनपुर जिला ललितपुर (उ 0 प्र 0) को दिनॉक 25.09.2020 को गिरार धसान पुल के पास थाना बरायठा से अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा सागर शहर से 04 मोटरसाईकिल चोरी करना बताया गया तथा थाना कोतवाजी सागर के अपराध क्रमांक 224/2020 तथा अपराध क्रमांक 269/2020 तथा थाना गोपालगंज के अपराध क्रमांक 335/2020 एवं थाना मकरोनिया के अपराध क्रमांक 201/2020 में चोरी गई मोटरसाईकिल आरोपी के घर के पास बगीचे से बरामद की गई है मोटरसाईकिल यहाँ बरामदगी पर करने यह उल्लेखनीय में सफलता प्राप्त है कि हुई। पुलिस टीम को वर्ष 2020 में चोरी गई 04 जिला सागर में चोरी गये वाहनो की पतारसी एवं वाहन चोरो की धर-पकड़ हेतु अभियान जारी है।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क 930230321